Bihar Politics: 'इश्क' या 'रंजिश'? महागठबंधन में सीटों पर सस्पेंस, राहुल-तेजस्वी कब मिले?
एबीपी न्यूज़ | 17 Oct 2025 01:10 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि से ठीक पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. एक ओर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने अधिकांश उम्मीदवारों की घोषणा कर चुनावी रैलियां शुरू कर दी हैं, जिसमें नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ जैसे प्रमुख नेता प्रचार कर रहे हैं . वहीं, दूसरी ओर, विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गंभीर गतिरोध बना हुआ है . कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव के बीच समन्वय की कमी स्पष्ट दिख रही है . राहुल गांधी बिहार की चुनावी गतिविधियों से दूर चंडीगढ़, शिमला और गुवाहाटी के दौरे पर हैं, जबकि तेजस्वी यादव पटना में इंतजार कर रहे हैं. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की नाराजगी और पप्पू यादव की स्थिति ने महागठबंधन की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है . नामांकन की तारीख नजदीक होने के बावजूद सीट बंटवारे पर अनिश्चितता ने महागठबंधन की चुनावी तैयारियों और एकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे उनकी रणनीति पर संशय बरकरार है .