Bihar Elections: CM Nitish Kumar को महागठबंधन से ऑफर? फिर होगा बिहार में खेला? RJD प्रवक्ता को सुनिए
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 26 Dec 2024 06:13 PM (IST)
बिहार में जदयू को तोड़ बीजेपी अपनी सरकार बनाना चाहती है. नीतीश को सीएम की कुर्सी से बीजेपी हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. जदयू तोड़ेगी. वहीं जदयू का एक धड़ा ऐसा है जो जदयू का बीजेपी में विलय कराना चाहता है. नीतीश बेबस लाचार हो गये हैं…