Poster War: Bihar में RJD vs NDA, हक और विकास पर 'जंग'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 01:34 PM (IST)
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक-दूसरे पर पोस्टर के जरिए हमला कर रहे हैं। RJD के पोस्टरों में तेजस्वी यादव की तस्वीर है और उस पर लिखा है "बिहार का पूरा हक लेकर रहेंगे।" इन पोस्टरों में "सबका प्यारा हमारा मांगे बिहार तेजस्वी सरकार" और "2025 बिहार लड़ेगा बिहार जीतेगा? आएगी तेजस्वी सरकार" जैसे नारे भी शामिल हैं। RJD बिहार के हक और अधिकार पर जोर दे रही है। वहीं, NDA के पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश की तस्वीरें हैं। NDA के पोस्टरों में "महिलाओं की जय जयकार फिर से एनडीए सरकार", "लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार आएगी एनडीए सरकार" और "नौकरी रोजगार खुशहाल बिहार फिर से आएगी एनडीए सरकार" जैसे संदेश दिए गए हैं। NDA विकास, रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित है। एक पोस्टर में "तरक्की, खुशहाली शांति क्रांति 2025 से 2000" का जिक्र है, जो अगले पांच साल तक सरकार रहने का संदेश देता है। दोनों गठबंधन अपने-अपने दावों और वादों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।