Bihar Election Dates: आज 4 बजे होगा ऐलान, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी नज़र!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 10:58 AM (IST)
आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शाम 4 बजे किया जाएगा। चुनाव आयोग की टीम ने बिहार का दो दिवसीय दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने राजनीतिक दलों और सुरक्षा एजेंसियों से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, चुनाव एक से दो चरणों में संपन्न हो सकते हैं और मतदान प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरी होने की संभावना है, जबकि मतगणना 15 नवंबर तक हो सकती है। तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, 'जनता की अदालत में हम लोग जा रहे हैं और बिहार किसी भी कीमत पर यह डबल इंजन की एनडीए की जो नकारा खतारा सरकार है, इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।' वहीं, जेडीयू प्रवक्ता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड जनादेश का दावा किया। सीट शेयरिंग और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।