Bihar Elections: BJP की संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार, JDU की बैठक आज |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 09:06 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी ने संभावित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, यह लिस्ट आलाकमान को भेजी जाएगी, जो अंतिम फैसला करेगा। एबीपी न्यूज़ के पास उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट आ चुकी है। लखीसराय से Vijay Kumar Sinha, दरभंगा से Sanjay Sarawgi, सहरसा से Alok Ranjan, कटिहार से Tarkishore Prasad और जमुई से Shreyasi Singh जैसे नाम संभावित प्रत्याशियों में शामिल हैं। इसके अलावा, JDU की भी एक महत्वपूर्ण बैठक आज Nitish Kumar के आवास पर होनी है, जिसमें उम्मीदवार तय करने को लेकर चर्चा होगी। NDA के भीतर लगातार बैठकों का दौर जारी है, जिसमें BJP, JDU और LJP शामिल हैं। दिल्ली से ही आलाकमान उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगा।