Bihar Election 2025: महागठबंधन में आपस में रार जारी है...आपस में ही सियासत भारी है!
एबीपी न्यूज़ | 20 Oct 2025 11:40 PM (IST)
बिहार से करेंगे..जहां महागठबंधन में हालात ये रहे कि आखिरी वक्त तक सीट बंटवारे का ऐलान ही नहीं हो पाया..क्योंकि कोई ऐसा फॉर्मूला ही नहीं बन रहा था कि लोगों के सामने आकर कोई घोषणा की जा सके...और अब स्थिति ये है कि 14 सीटों पर महागठबंधन के ही सहयोगी दल आसने-सामने खड़े हो गए हैं... शुरुआत में महागठबंधन का दावा था कि वो एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगा..लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता...महागठबंधन में दरार गहरी होती चली गई...और नतीजा ये हुआ कि आखिरी वक्त तक आरजेडी और कांग्रेस जैसे दल प्रत्याशियों का ऐलान करते रहे...आरजेडी और कांग्रेस के बीच कई दौर की बातचीत हुई...कभी दोनों दल एक साथ पटना में बैठे...तो कभी दिल्ली में...और दोनों ही दलों ने ठान लिया था कि जितनी सीटों पर उनकी तैयारी है...उतनी सीटों पर वो चुनाव जरूर लड़ेंगे...