Bihar Election 2025: Maithili Thakur के बदले 'सियासी' सुर
मतदाताओं के दिलों में अपनी मीठी आवाज़ की छाप छोड़ने में सफल हो रही हैं मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर अपने चुनाव प्रचार में एक अलग ही रंग भर रही हैं। जहाँ बाकी नेता भाषणों से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं, वहीं मैथिली ठाकुर अपनी सुरमयी आवाज़ से जनता का दिल जीत रही हैं। नुक्कड़ सभाओं में जब वे अपने लोकप्रिय गीत गुनगुनाती हैं, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ और पुरुष मतदाता उमड़ पड़ते हैं। मैथिली के गीतों और मुस्कान से प्रभावित भीड़ सभा स्थल को संगीत महोत्सव में बदल देती है। उनका ये अनोखा प्रचार तरीका विपक्षी उम्मीदवारों के लिए सिरदर्द बन गया है, क्योंकि जनता गीतों में जो अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रही है, उसका राजनीतिक तोड़ निकाल पाना विपक्ष के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। सुरों के संग चुनावी मैदान में उतरी मैथिली ठाकुर फिलहाल मतदाताओं के दिलों में अपनी मीठी आवाज़ की छाप छोड़ने में सफल दिख रही हैं।...