Bihar Election 2025: दूसरे दौर की लड़ाई में Rahul के हाइड्रोजन बम में कितना दम?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Nov 2025 05:36 PM (IST)
बिहार चुनावी माहौल में अब पाकिस्तान का मुद्दा भी तूल पकड़ने लगा है। बीजेपी नेता रमेश विधुरी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, यह कहते हुए कि राहुल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी जो पाकिस्तान बोलता है, वही बयान देते हैं और देश के युवाओं का हक घुसपैठिए खा रहे हैं। विधुरी ने आरोप लगाया कि सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ रही है, जिससे स्थानीय मुसलमान भी परेशान हैं। उनका कहना है कि यहां के लोग भी घुसपैठ को रोकना चाहते हैं, और यह तभी संभव है जब एनडीए की सरकार बने। उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बेहद अहम है, क्योंकि यह क्षेत्र तीन देशों की सीमाओं से जुड़ा है - नेपाल, बांग्लादेश और भूटान।