Bihar Development: PM नरेंद्र मोदी बोले, 'जो पिछड़ा है वो हमारी प्राथमिकता है'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 02:42 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में गरीबों और पिछड़े वर्गों के लिए सरकार के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 40,000 से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर बनाने के लिए सीधे बैंक खातों में पैसे भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री ने जनधन खातों के महत्व पर प्रकाश डाला, खासकर बिहार की 3.5 करोड़ महिलाओं के लिए जिनके खाते खुले हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे इन खातों में भेजा जा रहा है। मोदी ने वृद्ध, दिव्यांग और विधवा माताओं की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह करने का भी जिक्र किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये से अधिक की मदद और बिहार में 20 लाख से अधिक 'लखपति दीदी' बनने की बात कही। प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों, मुद्रा योजना के तहत ऋण और नक्सलवाद पर प्रहार का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 'जो पिछड़ा है वो हमारी प्राथमिकता है' और सरकार पिछड़े क्षेत्रों और वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।