Bihar: जेपी गंगा पथ में 72 घंटे के भीतर दरार, क्या बिहार बन रहा है 'घटिया निर्माण' का ब्रांड?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 Apr 2025 05:45 PM (IST)
Bihar: जेपी गंगा पथ में 72 घंटे के भीतर दरार, क्या बिहार बन रहा है 'घटिया निर्माण' का ब्रांड? पटना में जेपी गंगा पथ के चौथे फेस का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। 3831 करोड़ की लागत से बने इस 20.5 किलोमीटर लंबे पुल में उद्घाटन के 72 घंटे बाद ही दरार आ गई। हालांकि दरार को तुरंत भर दिया गया, लेकिन यह घटना बिहार के पथ निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। यह पुल पटना शहर के दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने वाला था, लेकिन अब इसकी गुणवत्ता पर संदेह उठ रहा है।