Bihar: डिप्टी CM की डिग्री और Ashok Choudhary पर भ्रष्टाचार के आरोप से मचा बवाल | Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2025 09:54 PM (IST)
बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठे हैं, जहाँ उनके हलफनामों में पाँचवीं पास से लेकर 'डॉक्टर ऑफ लिटरेचर' तक की अलग-अलग जानकारी सामने आई है. जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी पर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 200 करोड़ रुपये की बेनामी जमीन खरीदने का आरोप लगाया है, जिसमें उनकी पत्नी, बेटी और साली का नाम भी शामिल है. इन आरोपों को लेकर एनडीए के भीतर ही तकरार शुरू हो गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता आर.के. सिंह ने नेताओं से सफाई माँगी है, वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि जिन पर आरोप हैं, उन्हें ही जवाब देना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुराना बयान, "न हम क्राइम से समझौता करेंगे, न करप्शन से समझौता करेंगे," भी चर्चा में है. विपक्षी दल इन आरोपों पर ईडी और सीबीआई जैसी जाँच एजेंसियों की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं. मानहानि के नोटिस भेजने की बात भी सामने आई है, जबकि बिहार में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता के बीच भी चर्चा तेज है.