Bihar Cabinet Expansion: 4 बार के विधायक Raju Singh ने ली मंत्री पद की शपथ | Nitish Kumar | Breaking | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Feb 2025 05:39 PM (IST)
बिहार मंत्रीमंडल का विस्तार हो गया है. अब बिहार सरकार में 37 मंत्री हो गए हैं. राज्यपाल आरिफ मोहम्द खान ने राजभवन में बीजेपी के सभी 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल ने सभी नए मंत्रियों को बधाई भी दी. बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. बीजेपी के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ये सभी बीजेपी कोटे से मंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "सभी को बधाई."