Bihar Elections: जनता का टूटा सब्र, बोली- 'बूढ़े' Nitish की जगह 'युवा' Tejashwi को मिले मौका
एबीपी न्यूज़ | 17 Oct 2025 01:06 AM (IST)
बिहार के मधेपुरा में एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' में चुनावी बहस के दौरान बेरोजगारी, विकास की कमी और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप प्रमुख मुद्दे रहे. इस चर्चा में जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने भाग लिया. स्थानीय नागरिकों ने मधेपुरा में 800 करोड़ रुपये के मेडिकल कॉलेज के रेफरल अस्पताल बनने और रेल इंजन कारखाने की स्थिति पर सवाल उठाए. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से हजारों छात्रों के निकलने के बावजूद रोजगार के अभाव पर भी चिंता व्यक्त की गई. जनता ने नीतीश कुमार सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठाते हुए शराबबंदी की विफलता और अवैध शराब के कारोबार के फलने-फूलने का आरोप लगाया. एनडीए के नेताओं ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जबकि राजद और कांग्रेस ने बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी यादव के नौकरी के वादों और नीतीश कुमार के पाला बदलने की राजनीति पर भी तीखी बहस हुई, जिसमें कई युवाओं ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पुल-पुलिया की बदहाली जैसे मुद्दों पर भी जनता ने प्रवक्ताओं को घेरा.