Bihar Assembly: काले कपड़ों पर Nitish Kumar का सवाल, Rabri Devi से तीखी बहस!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 01:02 PM (IST)
बिहार में चुनावी साल के बीच वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर दिल्ली से बिहार तक सियासी संग्राम जारी है। बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष ने वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने की। विपक्षी दल के विधायकों ने नारेबाजी की। बीजेपी और जेडीयू के विधायक हेलमेट पहनकर सदन में पहुंचे। वहीं, आरजेडी और महागठबंधन के विधायक काले कपड़ों में नजर आए। एसआईआर के मुद्दे पर बिहार की सियासत गर्म है। बिहार विधानसभा में हंगामा जारी रहा। विधान परिषद में भी महागठबंधन के एमएलसी काले कपड़े पहनकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष के काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर सवाल उठाया। विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई। एक नेता ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि "आज तक दूसरे साल कभी एक दूसरे तरह से नहीं निकलते। अब अभी अपना एक ही तरह का कपड़ा पहने हो, इसी तरह से कर रहे हो तो एक बात तो क्लियर कटा गया।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बहुत काम किया है और लोगों को फायदा हो रहा है, लेकिन विपक्ष सुन नहीं रहा है।