Bihar Voter List Uproar: बिहार Assembly में हंगामा, Nitish-Tejashwi में तीखी झड़प!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 12:34 PM (IST)
बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट के रिवीजन को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहे थे, तभी मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने हस्तक्षेप किया. Nitish Kumar ने RJD पर जोरदार हमला करते हुए Lalu Prasad Yadav और Rabri Devi के कार्यकाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस दौर में बिहार में कुछ भी नहीं था और जितना भी विकास हुआ है, वह सब Nitish सरकार के दौरान हुआ है. इस पर JDU और RJD के बीच तीखी बहस हुई. सदन में इतना हंगामा बढ़ा कि कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. एक सदस्य ने कहा, 'सदन तो विमर्श का विषय है ना.' यह हंगामा वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर था, जिस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी.