Bihar Assembly Election: तारीखों का ऐलान, EC का 'सबसे अच्छे चुनाव' का वादा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 05:58 PM (IST)
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है. मतदान दो चरणों में होगा, जिसमें पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को निर्धारित है. वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी, और संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक समाप्त हो जाएगी. आयोग द्वारा 30 सितंबर को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 90,712 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जहां प्रति केंद्र 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे और सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. आयोग ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को हिंसा और मतदाताओं को धमकाने पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस चुनाव को 'मदर ऑफ ऑल इलेक्शंस' के रूप में संदर्भित किया गया है. 85 वर्ष से अधिक आयु के और 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सहित 17 नई पहलें शुरू की गई हैं, जिनमें डिजिटल इंडेक्स कार्ड्स, E-CINet ऐप और 1950 हेल्पलाइन शामिल हैं. इस प्रक्रिया में 8.5 लाख चुनावी कर्मी तैनात रहेंगे.