राजा रघुवंशी मर्डर केस में छठे किरदार Sanjay Verma पर बड़ा खुलासा
राजा सोनम केस की.. राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच लगातार जारी है....मेघालय पुलिस शिलॉन्ग से लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर तक इस हत्याकांड की परत खोलने में जुटी है....दूसरी ओर राजा रघुवंशी का परिवार सोनम और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहा है.....राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का बयान सामने आया है....विपिन रघुवंशी ने कहा कि, उन्हें इंसाफ चाहिए....सोनम ये बताए कि उसने राजा को क्यों मारा....विपिन रघुवंशी ने तो सोनम के एनकाउंटर तक की मांग कर दी है....विपिन रघुवंशी ने कहा कि, जो राजा के साथ हुआ वैसा ही सोनम के साथ होना चाहिए...राजा की हत्या करने के जुर्म में सोनम समेत सभी आरोपियों का पुलिस को एनकाउंटर कर देना चाहिए....इतना ही नहीं विपिन रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर गुमराह करके शादी कराने का आरोप लगाया और मांग की है कि गोविंद रघुवंशी से पहले सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए...क्योंकि सोनम पुलिस को गुमराह कर रही