'तुम लोगों को कोई नहीं बचा सकता'- धर्म ना बदलने पर IAS Iftikharuddin ने दी थी धमकी, शख्स का दावा
ABP News Bureau | 01 Oct 2021 02:38 PM (IST)
यूपी के सीनियर IAS अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो के मामले में SIT सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर आ रही है...SIT सूत्रों के मुताबिक़ वायरल वीडियो कानपुर कमिश्नर के बंगले का ही है...वीडियो 2015 में जुलाई-अगस्त महीने का है...उस वक़्त रमज़ान के दौरान बाहर से आकर लोग तकरीर करते थे...कमिश्नर के बंगले के कर्मचारियों से की गई पूछताछ में ये ख़ुलासा हुआ है...SIT की पूछताछ के दौरान कर्मचारियों ने ये आरोप भी लगाया कि इफ्तिखारुद्दीन उन्हें पूजा नहीं करने देते थे...उन्हें देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की भी इजाज़त नहीं थी.