Bihar में आज बड़ी राजनीतिक हलचल, Chirag निकालेंगे आशीर्वाद यात्रा, RJD मनाएगी 25वां स्थापना दिवस
ABP News Bureau | 05 Jul 2021 08:11 AM (IST)
एलजेपी के सांसद चिराग पासवान अपने पिता और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती पर आज बिहार के हाजीपुर से ‘आशीर्वाद यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. चिराग के नेतृत्व वाले खेमा ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह से जारी लड़ाई के बीच सड़क पर उतर रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) आज सोमवार को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस कार्यक्रम का सुबह 11 बजे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव वर्चुअल तरीके से ही उद्घाटन करेंगे. इसके पहले रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाएगा और सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर आरजेडी ने जोर-शोर से तैयारी की है.