बड़ी बहस: अमित शाह की हुंकार से यूपी फतह करेगी बीजेपी?
ABP News Bureau | 01 Aug 2021 06:34 PM (IST)
यूपी विजय के लिए अमित शाह ने शंखनाद कर दिया है. आज शाह ने यूपी के मिर्जापुर में बताया कि बीजेपी सरकार ने किस तरह यूपी को आगे बढ़ाया है. शाह ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. क्या शाह की हुंकार से होगा यूपी में बीजेपी का बेड़ा पार?