Bhopal IT Raid : कॉन्सटेबल से बना प्रॉपर्टी कारोबारी ...भोपाल में '8 करोड़' का मालिक कौन?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Dec 2024 12:05 AM (IST)
Bhopal IT Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंगल में एक कार में सूत्रों के मुताबिक 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश मिलने से हड़कंप मच गया. भोपाल के नजदीक मंडोरी गांव में आयकर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सोना जब्त किया और अब इस बात की तस्दीक की जा रही है कि यह कार और यह सोना किसका है.
दरअसल, गुरुवार (19 दिसंबर) की रात करीब दो बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त की, जिसके अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी. जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई.