Karnataka RSS ban: खरगे का RSS पर करारा वार, CM ने दिए कार्रवाई के आदेश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Oct 2025 09:10 AM (IST)
देशभर में कई प्रमुख घटनाक्रम सामने आए हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी के डिलीवरी बॉय द्वारा पेमेंट विवाद के बाद ग्राहक और महिलाओं से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर सकती है. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हलचल के बीच जीतन राम मांझी ने संतुष्टि व्यक्त की है. कर्नाटक में मंत्री प्रियंक खरगे ने आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जिस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से जुड़े मामले में दिल्ली की अदालत में अहम सुनवाई होनी है, जिससे तेजस्वी यादव का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. इसके अतिरिक्त, गोरखपुर में चलती एम्बुलेंस में आग लगने और अमेरिका के टेक्सस में एक विमान हादसे की भी खबरें हैं. लखनऊ में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश गुरुसेवक को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बागपत में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है और मेरठ का चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस भी सुर्खियों में है. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए सड़क चौड़ीकरण और नजूल प्रॉपर्टी से जुड़ी कार्रवाई भी जारी है.