Bhiwandi Warehouse Fire: केमिकल गोदाम में भीषण आग, 10 KM दूर तक लपटें!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 06:58 AM (IST)
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई है। यह आग लोनाड़ गांव स्थित Paramount गोदाम संकुल में लगी, जिसके बाद यह आसपास के अन्य गोदामों में भी फैल गई। आग की चपेट में आए गोदामों में इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे उत्पाद बड़ी मात्रा में रखे हुए थे, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं। आग की लपटें और धुआं लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूर से भी देखा जा रहा था। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। दमकल कर्मियों ने बताया कि "इस आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन छह से सात या 8 घंटे यहाँ पर लग सकते हैं।" आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।