Bhiwandi Fire: रिच लैंड कंपाउंड में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां
एबीपी न्यूज़ टीवी | 12 May 2025 10:14 AM (IST)
महाराष्ट्र के भिवंडी में रिच लैंड कंपाउंड क्षेत्र में भीषण आग लगने की खबर है। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग को जानकारी दी गई, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही किसी के हताहत होने की कोई सूचना है। पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया और कंपाउंड में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।