क्या Bharat Jodo Yatra और Rahul Gandhi की भक्ति के बहाने Congress सियासत में ले रही है एक नया मोड़?
ABP News Bureau | 29 Dec 2022 10:24 PM (IST)
सरकार कोरोना को रोकने की तैयारी कर रही है..तो कांग्रेस 2024 में मोदी को रोकने की तैयारी में जुटी है...कांग्रेस की इस तैयारी से जुड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस अब हिन्दुत्व के रास्ते पर आगे बढ़ने की सोच रही है...ये सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बयान के बाद उठ रहे हैं.