Bhagalpur Student Clash: ABVP और RJD छात्रों में खूनी संघर्ष, Lalu Yadav घायल, Video Viral!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 11:34 AM (IST)
बिहार के भागलपुर यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है। छात्र RJD के अध्यक्ष लालू यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें फोन करके बुलाया गया और फिर कैंपस में उनकी पिटाई की गई। इस घटना में घायल लालू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं पर लगा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। यह मारपीट दो दिन तक चली, जिसमें पहले छात्र RJD के छात्रों ने ABVP कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया, फिर अगले दिन ABVP के छात्रों ने छात्र RJD अध्यक्ष लालू यादव को घेरकर पीटा। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन दोनों ही इस मामले में मूकदर्शक बने रहे। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले हुई इस घटना से राज्य की सियासत में गर्माहट और बढ़ गई है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और दोनों गुटों को समझाने का प्रयास कर रही है।