राज की एंट्री पर भाभी का 'वीटो'...राज की घर वापसी तय !
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Apr 2025 10:29 PM (IST)
क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच फिर से दोस्ती हो जाएगी..। क्या दोनों भाई फिर से एक साथ सियासी मंचों पर नजर आएंगे..। जब से एमएमएस प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और उद्धव ने भी उनके प्रस्ताव पर सहमति जताई है.. तभी से महाराष्ट्र की सियासत में ये सवाल सबसे बड़ा बना हुआ है..। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने ठाकरे परिवार को लेकर ऐसा खुलासा किया है.. जिससे दोनों भाइयों के रिश्ते पर अटकलें तेज हो गई हैं..। एबीपी न्यूज पर एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में नितेश राणे ने ठाकरे ब्रदर्स और उनके परिवार को लेकर कई बड़ा बयान दिए..। देखते हैं.. ठाकरे ब्रदर्स की तकरार.. क्या भाभीजी हैं दीवार..?