Budget से पहले Marble कंपनियों ने सरकार से की मांग, पत्थरों पर Custom Duty बढ़ाई जाए
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jan 2024 04:05 PM (IST)
केंद्रीय बजट आने से पहले उदयपुर के मार्बल कंपनियों को उम्मीद है की सरकार इस बार भी मेक इन इंडिया पर फोकस करेगी, ताकि इनकी लिए रोजगार के मौके और बढ़े. इसी संदर्भ में विक्रेताओं ने मांग की है की सरकार इंपोर्टेड पत्थरों पर कस्टम ड्यूटी को बढा दे.