Asia Cup Trophy Row: BCCI-PCB विवाद गहराया, कानूनी सलाह जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 01:58 PM (IST)
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI और PCB के बीच विवाद बढ़ गया है. सूत्रों के अनुसार, PCB ट्रॉफी को लेकर अपने रुख पर अड़ा हुआ है. वहीं, BCCI का भी अपना एक रुख है, जिसके चलते दोनों बोर्ड के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस मुद्दे पर कानूनी सलाह भी ली जा रही है, लेकिन दोनों पक्ष अपने रुख पर कायम हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, "पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी जिस दिन ये प्राइस डिस्ट्रिब्यूशन होना था। ट्रोफ़ी दिया जाना था एक डेढ़ घंटे। मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय टीम ने ये पोज़ीशन लिया था। बीसीसीआई ने पोज़ीशन लिया था कि वह खुद जाकर उनके हाथ से ट्रोफ़ी नहीं लेंगे।" इस घटना के बाद विवाद और गहरा गया है. PCB के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि वे अपनी स्थिति पर कायम हैं और ट्रॉफी तभी दी जाएगी जब प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. PCB ने यह भी कहा है कि अगर BCCI महिला टीम के साथ हाथ मिलाने से इनकार करता है, तो वे भी अपने क्रिकेटरों को भारतीय महिला टीम से हाथ न मिलाने के लिए कहेंगे. विवाद अभी भी जस का तस बना हुआ है.