Bareilly Violence: UP Police ने रोका Sumaiya Rana को, बोलीं- 'I Love Mohammad' पर लाठीचार्ज क्यों?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 01:22 PM (IST)
बरेली में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस ने सपा नेत्री सुमैया राणा को बरेली जाने से रोका. सुमैया राणा ने ABP News से बातचीत में उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि उन्हें सीतापुर के पास बरेली में हुए लाठीचार्ज और पुलिस की बर्बरता की जानकारी मिली, जहाँ 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लिए लोगों को पीटा गया. सुमैया राणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि वह खुशी-खुशी गोली खाने को तैयार हैं, गोली मारने की बात नहीं की थी. उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब पर एतिहाद ज़ाहिर करना शांतिपूर्ण ही होगा. उन्हें फरीदपुर टोल पर रोका गया और लखनऊ में रिहा किया गया. उन्होंने मौलाना तौकीर रजा की भी आलोचना की कि उन्होंने कॉल देने के बाद भी अपने लोगों के साथ मौजूद नहीं थे. सुमैया राणा ने 'आई लव बुलडोजर' के पोस्टर पर आपत्ति जताई, इसे किसी को दबाने या कुचलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'राइफल्स' या 'बॉम्ब्स' जैसा बताया. उन्होंने कहा, 'फिर कभी उस कबूतर की ईमानदारी पर शक मत करना. वो तो उस घर को उसी मीनार से पहचानना है.' उन्होंने आपसी सद्भाव बनाए रखने की बात कही.