Bareilly Violence: SP नेता Sumaiya Rana को UP Police ने Bareilly में रोका!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 12:18 PM (IST)
बरेली में समाजवादी पार्टी की नेता और शायरा सुमैया राणा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शहर में घुसने से रोक दिया. सुमैया राणा आज बरेली में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. पुलिस ने उन्हें बरेली में प्रवेश करते ही एक टोल प्लाजा पर रोक लिया और उन्हें शहर के अंदर नहीं जाने दिया गया. इससे पहले बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल को लेकर सुमैया राणा ने सरकार पर सवाल उठाए थे और कई आरोप लगाए थे. उन्हें टोल पर रोके जाने के बाद उन्होंने कहा, "अपने देश में नैया जाने आने की ऐसा ही नहीं है." उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने परिवार के साथ जा रही थीं और उनसे सहारनपुर वापस जाने को कहा गया. पुलिस की इस कार्रवाई पर उन्होंने अपनी यात्रा के अधिकार पर सवाल उठाए.