Bareilly Violence: Police को मारने की साजिश, FIR में Nadeem आरोपी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 04:22 PM (IST)
बरेली हिंसा मामले में पुलिस की एफआईआर के अनुसार एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. एफआईआर में बताया गया है कि दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश रची थी. आरोपी नदीम और उसके साथियों पर भीड़ को पुलिस पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप है, जिसमें कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उपद्रवियों के सीधे निशाने पर पुलिसकर्मी थे, जो खाकी को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश का संकेत देता है . इस बीच, देश भर में दुर्गा पूजा का समापन माँ दुर्गा की विदाई के साथ हुआ. इस अवसर पर 'सिंदूर खेला' की परंपरा निभाई गई, जहाँ महिलाएँ एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग की कामना करती हैं . माँ दुर्गा को बेटी की तरह विदा किया गया, जो दस दिनों तक मायके में रहने के बाद कैलाश लौट रही हैं . कोलकाता, पटना, भोपाल और लखनऊ जैसे शहरों में पंडालों में महिलाओं ने 'धुनुची नाच' किया, जो इस उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है . यह पल भक्तों के लिए भावनाओं से भरा रहा .