'I Love Muhammad' Row: बरेली हिंसा का नया VIDEO, उपद्रवियों का Police पर पथराव
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 11:34 AM (IST)
बरेली हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उपद्रवी पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं. दुकानों और गलियों की आड़ लेकर पुलिस पर निशाना साधा गया. पत्थरबाजी के बाद पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. यह हिंसा दो दिनों से जारी है. पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी. जुमे की नमाज़ के बाद भीड़ ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को इस बात का अंदेशा था कि कुछ भी हो सकता है, इसलिए पहले से ही बल तैनात था. इस मामले में 50 से ज्यादा लड़कों को हिरासत में लिया गया है और 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस फरार उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. तौखीर रजा से लगातार पूछताछ चल रही है, क्योंकि जानकारी मिली है कि 5 दिन पहले एक मीटिंग में जुमे के दिन बड़ा जुलूस निकालने का ऐलान किया गया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है.