Bareilly Violence: Maulana Tauqeer Raza के करीबी Dr. Nafees गिरफ्तार, बुलडोजर एक्शन की तैयारी | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Sep 2025 02:18 PM (IST)
बरेली में पुलिस का एक्शन जारी है, जहां मौलाना तौकीर रजा के करीबी डॉक्टर नफीस को गिरफ्तार किया गया है. डॉक्टर नफीस बरेली बवाल मामले में आरोपी हैं. शुक्रवार को हुए बवाल के बाद अब तक 56 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रशासन मौलाना तौकीर रजा और उनके गुर्गों पर शिकंजा कस रहा है. खबर है कि डॉक्टर नफीस की अवैध मार्केट पर बुलडोजर चल सकता है, जिसे वक्फ की जमीन पर और नगर निगम के नाले पर अवैध रूप से बनाया गया है. पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, तौकीर रजा ने मुसलमानों की ताकत दिखाने की बात कही थी और भीड़ को पुलिस पर हमला करने के लिए उकसाया था. प्रदर्शन में 'सर तन से जुदा' के नारे लगे और पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके गए, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. यह बरेली हिंसा एक सोची समझी साजिश का हिस्सा थी. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले पवन सिंह ने अब भाजपा में वापसी कर ली है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है. इस मुलाकात का उद्देश्य कुशवाहा और राजपूत वोटरों के बीच के मनमुटाव को खत्म करना है, जिसका खामियाजा भाजपा को 2020 के विधानसभा चुनावों में उठाना पड़ा था. पवन सिंह अब भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे. यह मेल-मिलाप आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.