Bareilly Violence: पुलिसवालों को मारने की 'साजिश', FIR में Nadeem का नाम
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 02:02 PM (IST)
बरेली हिंसा मामले में एक नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, बरेली में पुलिसवालों को मारने की साजिश रची गई थी। दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों की हत्या की योजना बनाई थी। एफआईआर में आरोपी नदीम का नाम है, जिसने भीड़ को उकसाने का काम किया। नदीम और उसके साथियों ने लोगों को पुलिस पर हमला करने के लिए भड़काया। इस हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। एफआईआर से यह बात सामने आई है कि दंगाइयों के सीधे निशाने पर पुलिसकर्मी थे। पुलिस की एफआईआर के अनुसार, खाकी को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी।