Bareilly Violence: बरेली में 'Bulldozer Action' शुरू, 73 गिरफ्तारी, Bengal-Bihar कनेक्शन
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Sep 2025 08:30 PM (IST)
बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबियों पर कार्रवाई तेज की है, जिसमें अब तक 73 गिरफ्तारियां हुई हैं. नगर निगम ने मोहसिन रज़ा के अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन को ध्वस्त किया; उन्हें हिरासत में लिया गया, हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार किया. बिना अनुमति जुलूस और भड़काने के आरोप में डॉक्टर नफीस भी गिरफ्तार हुए. डीआईजी रेंज कुमार सहनी ने हिंसा में बिहार और बंगाल के लोगों की संलिप्तता बताई. मुठभेड़ के बाद ताजम नामक आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी है. वहीं, बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की सुविधा हेतु दर्शन के समय में 2.75 घंटे की वृद्धि की गई है. मंदिर कमिटी के निर्णय अनुसार, अब दोपहर का समय हटाकर लगभग 10 घंटे तक दर्शन संभव हैं, जिससे भीड़ प्रबंधन में सहायता मिलेगी और भक्तों को अधिक समय मिलेगा.