Bareilly Violence: Haldwani के बाद बरेली में बिगड़ा माहौल, कौन है जिम्मेदार?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Feb 2024 12:18 PM (IST)
बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मौलाना तौकीर राजा वापस लौटे और मोदी सरकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जमकर बरसे. प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान तौकीर रजा की पुलिस के आला अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई. वहीं इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें उपद्रवियों के कई वीडियो भी सामने आई हैं.