Bareilly Violence: UP के Bareilly में 22 गिरफ्तार, Tauqeer Raza से पूछताछ संभव
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 07:14 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हिंसा हुई। मुस्लिम समाज के लोग 'आई लव मोहम्मद' लिखे बैनर और पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस मामले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा का वीडियो देखने के बाद भीड़ इकट्ठा हुई थी और उनसे जल्द पूछताछ हो सकती है। पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और तौकीर रजा को नजरबंद किया हुआ है। जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद भीड़ इकट्ठा हुई और पथराव हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जो दंगे में शामिल थे।