Bareilly Violence: बरेली हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, 22 गिरफ्तार, 28 हिरासत में लिए
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 07:42 AM (IST)
बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा का वीडियो देखने के बाद लोग इकट्ठा हुए थे. पुलिस जल्द ही तौकीर रजा से भी पूछताछ कर सकती है. पुलिस का कहना है कि यह हिंसा सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौलाना तौकीर रजा ने बयान दिया है कि "मुझे अभी तक नजरबंद रखा गया है, अपनी गिरफ्तारी के लिए तैयार हूँ।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन में किसी ने पत्थर नहीं चलाए और पुलिस ने जानबूझकर मुसलमानों पर लाठियां चलाईं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. हालात सामान्य करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है.