Internet Ban: बरेली में 48 घंटे के लिए Internet बंद, Police अलर्ट पर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 09:46 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले हफ्ते हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को 48 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है। यह निलंबन गुरुवार, 2 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर आज दोपहर 3:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने और क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया है। बरेली और पड़ोसी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया था। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है। जुमे की नमाज़ को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी।