'ये सरकार की सफलता है की ओडिशा में तूफान से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ' : Balasore MLA Swaroop Kumar Das
ABP News Bureau | 26 May 2021 08:10 PM (IST)
ओडिशा विशेष राहत आयुक्त प्रदीप के जेना ने कहा है कि चक्रवाती तूफान यास ने लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी कर ली है. यह सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हुआ और लगभग 1 बजे शांत. कलेक्टर बालासोर और भद्रक से मिली जानकारी के मुताबिक सभी तटीय क्षेत्रों में हवा थम गई है. तूफान से हुई तबाही पर ये बोले बालासोर के विधायक स्वरूप कुमार दास