Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के बाबा के इन रहस्यों के बारे में जानते हैं आप, देखिए तिलिस्म DECODE!
ABP News Bureau | 04 Feb 2023 08:49 AM (IST)
बाबा बागेश्वर का फ्यूचर प्लान....जी हां, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब सिर्फ एक कथावाचक नहीं रहे, वो बड़े मिशन में लगे हैं। इसके लिए बाकायदा साधु-संतों को जोड़ने की मुहिम में जुटे हुए हैं। उन्होंने तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलने की इच्छा जताई-लेकिन वहां से मुलाकात का वक्त नहीं मिल पाया। उत्तराखण्ड से लौटकर बाबा अपने धाम पहुंच गए हैं और फ्यूचर प्लान में जुट गए हैं...क्या है बाबा का वो प्लान...ये रिपोर्ट देखिए