Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बड़ा खुलासा | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Oct 2024 12:57 PM (IST)
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, हत्या के दिन बाबा सिद्दीकी के साथ दो गार्ड तैनात थे, लेकिन हत्याकांड से ठीक पहले एक सुरक्षा गार्ड वहां से चला गया। जब बाबा पर गोली चली, तब केवल एक ही सुरक्षा गार्ड उनके साथ मौजूद था, जिसने जवाबी फायरिंग नहीं की। उस गार्ड का कहना है कि उसकी आंख में मिर्ची चली गई थी, जिससे वह कुछ नहीं कर पाया। जीशान सिद्दीकी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं कि सुरक्षा गार्ड कुछ क्यों नहीं कर सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब दोनों सुरक्षा गार्ड से फिर से पूछताछ करेगी ताकि सचाई का पता लगाया जा सके और मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके।