Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी Shivkumar का कबूलनामा | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Nov 2024 10:13 AM (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मुख्य शूटर शिवकुमार को बहराइच से गिरफ्तार किया, और पूछताछ में उसने बड़ा खुलासा किया। शिवकुमार ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि गैंग के सदस्य अनमोल ने बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए उसे 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। यह खुलासा मामले को और जटिल बना देता है, और पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है, और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।