Baba Bageshwar : 'सनातन की बात करना उन्माद फैलाना नहीं'- चुनाव से पहले बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Mar 2025 01:02 PM (IST)
बात बिहार की सियासत की जहां....बाबा बागेश्वर की एंट्री से सियासी घमासान जारी है....बाबा बागेश्वर इन दिनों बिहार दौरे पर हैं....कल गोपालगंज में बाबा बागेश्वर की कथा हुई....जिससे सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची...मंंच पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री हरी सहनी, 2024 लोकसभा में बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी भी मंच पर मौजूद रहे...वहीं इस दौरान बाबा बागेश्वर ने बड़ा बयान दिया