Baba Bageshwar in Bihar : 'राम की कथा तुम रोक लोगे... जब तक जिंदा हैं बिहार आते रहेंगे' | ABP News
बात बिहार की सियासत की जहां....बाबा बागेश्वर की एंट्री से सियासी घमासान जारी है....बाबा बागेश्वर इन दिनों बिहार दौरे पर हैं....10 मार्च तक बाबा बागेश्वर बिहार में ही रहेंगे.....कल से गोपालगंज में बाबा बागेश्वर की कथा शुरू हुई...आज बाबा बागेश्वर पर्ची निकालेंगे....बाबा बागेश्वर को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे है....बाबा बागेश्वर ने बिहार दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया था...जिसमें उन्होंने कहा था की बिहार से ही हिंदू राष्ट्र की क्रांति शुरू होगी...बाबा बागेश्वर के इसी बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है....बाबा बागेश्वर हिंदू राष्ट्र और सनातन की बात कर रहे हैं.....रामायण का संदर्भ देते हुए लगातार अपने विरोधियों पर भी निशाना साध रहे हैं....कल गोपालगंज में कथा के दौरान मंच पर बीजेपी के की नेता मौजूद रहे...जिन्होंने बाबा बागेश्वर का स्वागत किया...आज भी बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम होना है...जिसे लेकर तैयारियां जारी है....