Baba bageshwar In Bihar: MP के बाद UP-Bihar में बागेश्वर बाबा की पदयात्रा की हुंकार | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Mar 2025 11:22 AM (IST)
अब बात बिहार की..लोग अक्सर पूछते हैं..बिहार में का बा? तो इन दिनों कहा जा सकता है कि बिहार में बाबा बागेश्वर के माहौल बा....पांच दिनों में उन्होंने अपनी कथा के जरिए माहौल जबरदस्त बनाया है..आलम ये है कि विपक्ष उन्हें बीजेपी का मोहरा बता रहा है..आरजेडी की तरफ से तो उनकी गिरफ्तारी की मांग तक हो रही है..लेकिन बाबा का कहना है-वो किसी के मोहरे नहीं, बल्कि सिर्फ हिंदुत्व के चेहरे हैं..