Ayodhya: आमजन लोगों के खुला राम मंदिर का द्वार..तो उमड़ा भक्तों का सैलाब ।
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Jan 2024 11:51 PM (IST)
22 जनवरी को भगवान श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई और अगले दिन 23 जनवरी को राम भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया गया है...अयोध्या में राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है.. भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दो पालियों में दर्शन किया..