Ayodhya : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में जलाया गया विश्व का सबसे बड़ा दीपक
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jan 2024 11:16 PM (IST)
भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में महज 48 घंटे का वक्त बचा हुआ है 48 घंटे के बाद भगवान श्री रामलला अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। मंदिर में विराजमान होने से पहले ही अयोध्या में विश्व की सबसे बड़ी दीपक 300 मीटर की दीपक कल देर शाम प्रचलित की गई है। और यह दीपक प्राण प्रतिष्ठा तक जलता रहेगा 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री रामलला की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके लिए अभी से ही विश्व की सबसे बड़ी दीपक को प्रचलित कर दिया गया है। यह दीपक अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने प्रचलित किया है इस दीपक में 1100 लीटर तेल और सवा कुंटल बाती का उपयोग किया गया है।