Ayodhya Ram Mandir: क्या आधे अधूरे मंदिर में की जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा ? | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jan 2024 06:40 PM (IST)
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने में अब दो दिन बचे हैं. इसी क्रम में अयोध्या नगरी के बॉर्डर को सील कर दिया गया है और शहर में एंट्री बंद हो गई है. अयोध्या में एटीएस के कमांडो समेत रैपिड एक्शन फोर्स ने मोर्चा संभाला हुआ है. शहर के अधिकारी होटल्स और धर्मशालाओं में रुके लोगों से घर जाने की अपील कर रहे हैं. वहीं, हाईवे पर वाहनों का डायवर्जन किया गया है. 20 जनवरी की सुबह से ही वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. इस भव्य कार्यक्रम को लेकर अचूक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ऐसे में जिन लोगों को पास उपलब्ध कराए गए हैं सिर्फ वही लोग अयोध्या जा सकेंगे.